कोंच। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा में बुधवार की शाम तीन युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
बुधवार की शाम ग्राम धौरपुर के तीन युवक बाइक से ग्राम महेशपुरा गए थे। किसी बात को लेकर महेशपुरा के युवकों से उनका विवाद हो गया। महेशपुरा के ब्रजेंद्र, आलोक ठाकुर, मुंशी डॉक्टर व मलिक ने तीनों के साथ जमकर मारपीट की। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नदीगांव पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर जाकर मारपीट करने वालों पकड़ लाई और शांतिभंग में चालान कर दिया गया हैं।
ग्रामीणों की मानें तो धौरपुर के तीनों युवक कई दिनों से किसी लड़की के चक्कर में महेशपुरा गांव में चक्कर काट रहे थे। गांव के युवकों ने तीनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने ब्रजेश, मुंशी, आलोक व मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ रामसिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है। संबंधित थाना पुलिस मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसओ नदीगांव उमाकांत ओझा का कहना है कि चारों के खिलाफ मारपीट में एफआईआर दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया गया है।