उरई। मानसिक तनाव के चलते युवक ने घर के कमरे में लगे हुक से बुधवार की रात साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो शव लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
शहर कोतवाली के मोहल्ला राजेंद्र नगर वन विभाग के पास रहने वाले देव सिंह (34) ने बुधवार की रात फंदा बनाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि एक माह से उसकी पत्नी उमा हमीरपुर जिले के राठ स्थित मायके में थी। इससे वह तनाव में चल रहा था। बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिजन बेहाल हैं।