रामपुरा। मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी रामपुरा में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मानसिक रोग का इलाज संभव है। इसे छुपाएं नहींं। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सीएचसी रामपुर में उपलब्ध है।
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना विश्वास ने बताया कि नींद न आना, अवसाद, मिर्गी, बेहोशी के दौरे आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, सिरदर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट,आत्महत्या के विचार आना, भूतप्रेत की छाया का भ्रम होना, नशा करना आदि मानसिक समस्याएं हैं। इनका इलाज हो सकता है। उन्होंने समाज में मानसिक रोग से संबंधित व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया।
मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह ने बताया कि मानसिक समस्या के लिए टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में बने मनकक्ष में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार में आकर संपर्क कर सकते हैं। शिविर में 12 मरीज मानसिक रोग से ग्रस्त पाए गए।
इस दौरान डॉ. अरुण सिंह जादौन, डॉ.दिलीप, आकांक्षा, जिला तंबाकू नियंत्रण काउंसलर महेश कुमार, शिवकुमार, विनय चतुर्वेदी, चंद्रशेखर, एमएल द्विवेदी, केदार सिंह,यशवीर, जीशान आदि मौजूद रहे।