Jalaun News:मालगाड़ी के इंजन में फंसे दो अन्ना मवेशी – Two Anna Cattle Trapped In Goods Train Engine – Jalaun News







































Two Anna cattle trapped in goods train engine





संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। झांसी कानपुर सेक्शन में उरई आटा और उरई भुआ, एट-पिरौना सेक्शन में आए दिन अन्ना जानवरों का ट्रैक पर आकर ट्रेन संचालन में बाधा बन रहे हैं। रविवार की दोपहर के 12:30 बजे उरई सरसौखी सेक्शन के बीच करमेर रोड रेलवे क्रासिंग नंबर 183 पर लालपुर स्पेशल मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी ट्रैक पर अन्ना मवेशियों का झुंड आ गया। चालक ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना चाहा, तब तक दो मवेशियों की मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी के इंजन में मवेशी फंसने खड़ी हो गई। चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रुम और उरई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस एससी अग्रवाल को दी। डिप्टी एसएस ने तत्काल प्वाइंटमैनों को मौके पर भेजा और इंजन में फंसे मवेशियों को निकाला। इसके चलते ट्रेन 12:30 बजे से 12:40 बजे तक लगभग 10 मिनट खड़ी रही। चालक ने इंजन से उतर कर चेक किया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अन्ना मवेशी के आने से मालगाड़ी प्रभावित हुई थी।










© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *