उरई। टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल तीन अंतरजनपदीय इनामी टप्पेबाजों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक टप्पेबाज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

जिले में टप्पेबाजी की घटनाओं से लोगों में खौफ था। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. ईरज राजा ने एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को लगाया था। बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के करमेर हाईवे पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में तीन बदमाश बाइक के साथ खड़े हैं।

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में कानपुर देहात के मंगलपुर कस्बा निवासी मानसिंह उर्फ भोला कंजड़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी कानपुर देहात के शिवली निवासी जयसिंह और कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव निवासी पिंकल कंजड़ को भी पकड़ लिया।

पुलिस को तलाशी में 1.20 लाख रुपये, तमंचा और बाइक मिली है। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह संगठित तरीके से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने कबूल किया है कि वह टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल थे।

इनसेट…

25-25 हजार के इनामी है तीनों

सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए मानसिंह उर्फ भोला कंजड़, जयसिंह व पिकंल पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस इनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *