संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। रगोली गांव में बनी कान्हा गौशाला नगर पालिका उरई द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें अमर उजाला टीम द्वारा पड़ताल की गई थी। जिसमें दो गाय मृत, चार गोवंश बीमार मिले थे। गोवंशो को खाने के लिए भी चारा नहीं था। चारो तरफ बदहाली थी। जिसके बाद अमर उजाला ने इस मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर ईओ विमलापति ने मौके पर डॉक्टरों की टीम को भेजकर गोवंशो का इलाज करवाया। मृत गोवंशो के शव को वहां से हटवाया। गोवंश को के लिए दिन-रात हरे चारे की भी व्यवस्था की गई वहीं गौशाला की अभियान चलाकर साफ सफाई के लिए चारों तरफ से गंदगी को साफ किया गया।
ईओ ने बताया कि गोशाला में पशु डॉक्टर को भेजकर गोवंश का इलाज कराया गया। वहीं जो बदहाली गोशाला में देखने को मिली उसके बाद जांच भी करवाई जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी छह कर्मचारियों की तैनाती भी निश्चित की गई। कोई बिना बताए गायब मिलता है। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।गोवंशो के लिए हरे चारे की भी एक समय व्यवस्था करवाई जा रही है और साथ ही आगे से इस तरह की गड़बड़ी ना मिले। मेरे द्वारा स्वयं गोशाला की निगरानी की जाएगी। बारिश के पानी से गोवंश न भीग पाए। इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है।