कोंच (जालौन)। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चतुर्थ संस्करण के पहले चरण की शुरुआत ऑनलाइन परफॉर्मेंस से हुई। इस बार फेस्टिवल को चार चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण में प्रतिभाओं ने ‘मेरी बैठक-मेरा मंच’ के तहत बैठक से वर्चुअल प्रस्तुति दी।

फेस्टिवल की शुरुआत संस्थापक व संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के खजुराहो स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर से प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच पर प्रदान करने की प्रार्थना कर की। इसमें मुंबई, लखनऊ और कानपुर की प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुति दी। पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिवल से विभिन्न शहरों की प्रतिभाएं निरंतर जुड़ रही हैं, जिससे कोंच को प्रमोट करने एवं शहर सिनेमा एवं गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के संकल्प को मजबूती मिल रही है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में ऑनलाइन परफॉर्मेंस करने वाली प्रतिभाओं को कोंच क्षेत्र के लिए योगदान देने वाली स्मृति शेष विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम से ही सम्मानित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *