मुहम्मदाबाद। चार दिन से चल रहे कुसमिलिया मेले का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन मेले में क्षेत्रीय गांव को लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे मेले की रौनक बढ़ गई। दुकानों से महिलाओं ने जहां घर गृहस्थी का सामान खरीदा वहीं बच्चों ने झूला झूलकर खिलौनों की खरीदारी की। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने खेती किसानी से संबंधित उपकरण खरीदे। सुबह से शाम तक उमड़ी भीड़ से मेले में सांस लेने की जगह नहीं थी।
डकोर के कुसमिलिया गांव में चल रहे चार दिवसीय मेले के आखिरी दिन सुबह से ही क्षेत्रीय गांव मुहम्मदाबाद, डकोर, ऐरी रमपुरा, गुढ़ा बंधौली, सिमिरिया, चिल्ली, टिमरों, जैसारी, मुहाना, मकरेछा आदि गांवों के लोग मेले में पहुंचने लगे थे। जिससे मेले में सुबह से भीड़ जुट गई थी। लोगों ने मेले से जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन सामग्री सहित गृहस्थी में काम आने वाली चीजें खरीदी। तो वहीं बच्चों ने मेले में लगे आकर्षक झूलों का आनंद लिया। वहीं खाने पीने की दुकानों पर भी बच्चों, युवतियों महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा, चारा मशीन, अमचीरा आदि की खरीदारी की।