फोटो – 20 जीत पर खुशी मनाती पुलिस टीम
मैत्री किक्रेट मैच में पुलिस टीम जीती
पत्रकार एकादश की टीम ने रखा था 92 रनों का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। पुलिस व पत्रकार एकादश टीमों के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में मैत्री किक्रेट मैच खेला गया। पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार एकादश की टीम ने 12 ओवर खेलकर दस विकेट गवांकर 92 रन का लक्ष्य दिया। जिसको पुलिस टीम ने पांच विकेट खोकर आठ ओवर में 93 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस एकादश व पत्रकार एकादश टीमों के बीच हुए 20 ओवर के किक्रेट मैच में पुलिस की टीम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टीम कप्तान एसपी डॉ. ईरज राजा ने तीन ओवर में पत्रकार एकादश के छह विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। पत्रकार एकादश ने 12 ओवर में अपने दस विकेट खोकर 92 रन का लक्ष्य दिया। वहीं पुलिस टीम में खेलने आए डीएम राजेश पांडेय ने पारी की अच्छी शुरूआत की। इसके बाद एसपी ईरज राजा, एसडीएम अभिषेक कुमार, आरआई पारस नाथ ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को विजय दिलाई। एएसपी असीम चौधरी ने विकेट कीपरिंग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। एसपी ईरज राजा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया।