जालौन। अभी तक राशन डीलर अपने घर पर या फिर अपनी निजी जगह पर दुकान बनाकर राशन का वितरण करते हैं। तहसील क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में यह व्यवस्था बदलने जा रही है। अब गांवों में भी मॉडल शॉप की तर्ज पर राशन की दुकानें बनेंगी। इनके बनने के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए डीलर के घर चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में राशन की दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में विकसित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासन से पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के तहत राशन का वितरण कराया जाता है। जिले में जो भी राशन डीलर हैं, वे या तो अपने घर में या फिर अपनी निजी जगह में दुकान बनाकर राशन का वितरण करते रहते हैं। इन दुकानों में इतनी जगह नहीं होती जहां कार्डधारक खड़े हो सकें। कार्डधारकों को सड़क पर खड़े होकर ही राशन लेना पड़ता है। जिससे कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा डोर स्टेप डिलीवरी की सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत खाद्यान्न के वाहनों का उचित दर दुकान तक आसानी से पहुंचना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर संकरी गलियों के चलते इन वाहनों का उचित दर की दुकान तक पहुंचना आसान नहीं होता है। जिससे न सिर्फ कार्डधारकों बल्कि वाहनों को भी दिक्कत होती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकानों का मॉडल शॉप के रूप में विकसित किया जाएगा।
पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम सभाएं अपने आर्थिक स्रोतों, मनरेगा आदि योजनाओं से राशन की दुकानों का निर्माण कराएंगे। इसके लिए तहसील क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का चयन कर लिया गया है। दुकानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन आदि के नजदीक किया जाना प्रस्तावित है। जिससे सभी की आसानी से पहुंच हो सके। इन दुकानों पर जनसुविधा केंद्र से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं के अलावा, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने की सुविधा होगी। इसके अलावा अन्नपूर्णा स्टोर में पांच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टांप, अग्निशमन यंत्र मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएं देने की योजना है। इसके लिए जगह का चयन किया जाना है। इस संदर्भ में बीडीओ से बात करके मॉडल शॉप के लिए जगह चिह्नित की जाएगी।
जालौन ब्लॉक में सात एवं कुठौंद ब्लॉक में पांच गांव चयनित
जालौन ब्लॉक के औरेखी, उरगांव, एदलपुर, हरकौती, मकरंदपुरा, नैनपुरा व जीपुरा में उचित दर की मॉडल शॉप खुलेंगी। वहीं कुठौंद ब्लॉक के गांव हदरूख, अतरछला, मदारीपुर, हरशंकरपुरव रोमई मुस्तकिल में उचित दर की मॉडल शॉप खोलने की योजना है।