जालौन। घर से ससुराल में आयोजित शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव संदिग्ध अवस्था में लहचूरा मजार के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। तीतरा खलीलपुर गांव निवासी मिथुन (30) की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांबा में है। उसकी ससुराल में शादी का कार्यक्रम था। शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसकी पत्नी सुलेखा दो दिन पूर्व मायके आ गई थी। बुधवार की शाम वह भी अपनी ससुराल जा रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकल गया था, लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा।

गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे कोंच रोड पर लहचूरा गांव के पास स्थित सैयद वली की मजार के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला। सुबह जब गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो उस युवक के शव का पड़ा देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के गुप्तांग के पास कट का निशान था और शरीर में पीछे भी चोट के निशान नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल समीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान मिथुन निवासी तीतरा खलीलपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। मृतक के तीन संतान हैं। जिनमें बड़ी बेटी मट्ठर (7), बेटा भपईं (5)व कलू (2) है। कोतवाल ने बताया कि शव को देखकर मामला हत्या या हादसे का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *