उरई। मानसिक तनाव के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सुबह राहगीरों ने युवक का क्षत विक्षत शव पटरी पर पड़ा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी बलखंडी के 20 वर्षीय पुत्र गोलू अहिरवार ने घर के पास से निकली रेलवे लाइन से कटकर किसी ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह घर में अकेला था। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मां राम देवी ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ लड़के उसके घर आए थे और गोलू के साथ मारपीट की थी। इससे वह तनाव में था। उसकी मौत से परिजन बेहाल हैं।