संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 02 Aug 2023 12:09 AM IST
कुठौंद। युवक ने गांव के बाहर नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह ग्रामीण वहां से गुजरे तो युवक का शव लटका देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के खेरा सलेमपुर निवासी सेवाराम के 22 वर्षीय पुत्र रिंकू ने सोमवार की रात गांव के बाहर लगी नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर तनाव में चल रहा था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत से मां राजश्री सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।