फोटो – 25 मृतक का फाइल फोटो। संवाद
फोटो – 26 रोते-बिलखते परिजन। संवाद
– कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव का था निवासी
– पुलिस के मुताबिक परिजन नहीं पा रहे वजह
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। अज्ञात कारणों के चलते युवक शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे यमुना पुल से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों उसका शव घर ले गए और बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव निवासी कोमल सिंह (25) ने शुक्रवार की शाम 6 बजे अज्ञात कारणों के चलते सरैनी निर्माणाधीन पुल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले कानपुर देहात के निवहना गांव में हुई थी। उसे एक वर्ष का पुत्र है। उसने आत्महत्या क्यों कि इसकी कोई वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं। युवक की मौत से परिजन बेहाल हैं।