कोंच। संस्कृति सप्ताह मना रहे भारत विकास परिषद ने सोमवार को कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा को पहला स्थान प्राप्त हुआ। जबकि तनीषा दूसरी व नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार ऋतु ने प्राप्त किया। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेविका रेनू सोनी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का दौर है। ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। भारत विकास परिषद की संस्कृति सप्ताह को लेकर तैयार कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में सोमवार को रंगोली सजाओ प्रतियोगिता की अध्यक्षता संस्था की महिला संयोजक प्रेमादेवी गुप्ता ने की, समाजसेविका रेनू सोनी मुख्य अतिथि एवं प्रधान संतोषी पटेल, मंजू लोहिया, प्रधानाचार्य कुंती निरंजन विशिष्ट अतिथि रहीं। मुख्य वक्ता की भूमिका गजराज सिंह सेंगर ने निभाई।
निर्णायक मंडल में डॉ. नीता रेजा व आरती तरसौलिया रहीं, जबकि स्कोरर संस्था सचिव रवींद्र निरंजन रहे। प्रतियोगिता प्रदीप अग्रवाल साक्षी व प्रवीण तरसौलिया के संयोजकतत्व में आयोजित की गई। निर्णायक मंडल द्वारा विजयी घोषित छात्राओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया। संचालन राजीव रेजा ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने जताया। इस दौरान बलराम डेंगरे, रानी पटेल, भानु पटेल, बाबा निरंजन, रोहित तिवारी, राजेश यादव, अमरचंद्र, सुधा यादव, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।