संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 13 Aug 2023 12:38 AM IST
उरई (जालौन)। सुबह टहलने निकले पूर्व प्रधान को घर के पास घात लगाए खड़े नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों में से तमंचे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर घरों से लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी पर एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। उनके अनुसार, छानबीन में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।
डकोर थाना क्षेत्र के कुठौंदा गांव निवासी पूर्व प्रधान संजय राजपूत (45) शहर के मोहल्ला तुलसी नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह करीब 5 बजे वह टहलने के लिए घर से निकले, तभी घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायर कर दिए। जिससे एक गोली उनकी पीठ में लग गई। लहूलुहान होकर वह सड़क पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों के बाहर निकले तो पूर्व प्रधान को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।
लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर एएसपी असीम चौघरी भी पहुंचे और मोहल्ले के लोगों से जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर बेरी वाले बाबा मजार की तरफ भाग गए। घायल पूर्व प्रधान को कानपुर रेफर कर दिया गया है। एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि पूर्व प्रधान की पुरानी रंजिश को लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में मिले आरोपियों के हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। टीमें हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही हैं।