उरई। संस्कार ग्रामोत्थान संस्था, राजकीय मेडिकल कॉलेज और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नौ महादानियों ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर का मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन व डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। सीएमएस ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में भ्रम है। इसे तोड़ने के लिए वह शनिवार को रक्तदान कर चुके हैं। लोगों को रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाने का काम करना चाहिए।
ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. एम सिद्दीकी ने कहा कि लोगों को रक्तदान के लिए आगे बढ़ना चाहिए। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के अलावा धार्मिक प्रवचन करने वाले विद्वानों को भी मंच से रक्तदान का महत्व बताकर रक्तदान की अपील करनी चाहिए। संस्कार ग्रामोत्थान संस्था के प्रमुख डॉ. आरके शाक्य ने कहा कि वह कई बार रक्तदान कर चुके हैंं।
जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा मनीष नागर, संतोष कुमार गुप्ता, हरीराम, संदीप सिंह चौहान, अनिल कुमार, शिवम समेत नौ लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक की एलटी अमृता वाजपेयी, मनीष यादव, कृष्णार्जुन मिश्रा, अंकिता शुक्ला, धीरेंद्र व आदित्य ने सहयोग किया।
आज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में होगा रक्तदान
उरई। जिला अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में कई सामाजिक संगठन प्रतिभाग करेंगे। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा व जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार बनौधा का कहना है कि जिला अस्पताल के कैंप का शुभारंभ डीएम राजेश कुमार पांडेय करेंगे। इस दौरान रेडक्रास सोसाइटी, रक्तकर्णिका और कई अन्य संगठनों की ओर से सहयोग किया जाएगा। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब समेत कई संस्थाएं रक्तदान करेगी। उन्होंने सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और लोगों से अनुरोध किया है कि रक्तदान के लिए आगे आए। एक बार रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आगे आकर रक्तदान शिविर में अपना सहयोग करें।