उरई। अखिल भारतीय धानुक कठेरिया समाज की बैठक रविवार को जेल रोड स्थित सरकार पैलेस में हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने और राजनैतिक भागीदारी के लिए एकजुट होने पर जोर दिया गया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि कठेरिया समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन 24 सितंबर को होना है। इस सम्मेलन से पूर्व ब्लाक स्तरीय सम्मेलन पूरे कर लिए जाएंगे और न्याय पंचायत स्तर पर भी कमेटियों का गठन कर लिया जाए ताकि जिला स्तरीय सम्मेलन में हर ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर से सहभागिता सुनिश्चित हो सके। महेंद्र कठेरिया ने कहा कि हमें राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करना होगा। समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न होने पर एकजुट होकर विरोध करना होगा। जिले में कई संगठन काम कर रहे है। हमें उनसे भी सीखकर समाज को मजबूत करना होगा। मेधावियों को चिह्नित कर उनकी प़ढ़ाई में मदद करनी होगी। जिससे समाज के लोग ऊंचे मुकाम हासिल कर सके। संजीव कठेरिया ने कहा कि वह हमेशा समाज के सहयोग के लिए तत्पर है। इस दौरान महामंत्री अनिल कुमार,सोबरन सिंह, राजेंद्र मनोहरी, रामजी, गोकुल प्रसाद, हंसराज अकेला, संतराम संगम, रामप्रकाश, विशाल, राजकुमार सिकरी, देवेंद्र पिरौनिया, मनोज, राहुल त्राहिया, हरप्रसाद, ओमकारेश्वर, प्रभु मुखिया ने भी विचार रखे। संचालन रामआसरे वर्मा ने किया।