उरई। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार में अभिलेख जमीन पर रखे मिलने पर नाराजगी जताई। एक सप्ताह के अंदर रैक लगवाकर अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से रखने की हिदायत दी। उन्होंने चकबंदी बंदोबस्त अभिलेख, संग्रह अनुभाग, दैवीय आपदा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन व सहायक उपायुक्त स्टांप, औषधि निरीक्षक व नजारत अनुभाग आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखरखाव किया जाए।
डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सहायक उपायुक्त स्टांप कार्यालय में फाइलों का रखरखाव व गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का रखरखाव व सफाई व्यवस्था अपने दैनिक जीवनचर्या में उतारे और साफ-सफाई में विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार औषधि निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई का अभाव मिला व नाम पट्टिका न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि कलक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त संजय कुमार, एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।