उरई। राज्यस्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में जिले की दो शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। वे 26 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगी।
छठवीं राज्यस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में जिले के एक प्राइमरी और एक जूनियर स्तर के शिक्षक व शिक्षिका के आवेदन मांगे गए थे। जिला स्तर पर डायट में हुई प्रतियोगिता में कुठौंद ब्लॉक के दौनापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हिना नाज और माधौगढ़ के प्राइमरी स्कूल ऐवासिनपुरा में तैनात शिक्षिका माधवी सिंह राजावत का चयन हुआ था। इसके बाद उनका चयन राज्यस्तर पर भी हो गया।
राज्य स्तर के लिए चयनित जालौन के मोहल्ला भवानीराम निवासी हिना नाज ने बताया कि उनके माता पिता दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक रहे हैं और सेवानिवृत्त है। वर्ष 2021 में भी आओ कहानी गढ़ें के लिए उनका राज्यस्तर पर चयन हो चुका है। अब वह लोककथा चतुराई की प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगी। वह सात साल से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहीं है।
वहीं माधौगढ़ के मड़ैला निवासी माधवी सिंह राजावत ने बताया कि उनका चयन शिवजी का वाहन शीर्षक कहानी सुनाने के लिए हुआ है। उनके पति चिकित्सक हैं। वह बतातीं हैं कि टीएलएम संबंधी कार्यक्रम में राज्यस्तर पर प्रतिभाग कर चुकी है। वर्ष 2018 से शिक्षा विभाग में तैनात है।
बीएसए सचिन कुमार बताते है कि दोनों शिक्षिकाएं 26 अप्रैल को लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर चिनहट में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तीन मिनट में अपने दिए हुए शीर्षक पर कहानी सुनाएंगी। यह प्रतियोगिता आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के तहत इस बार की कहानी सुनाने की थीम लोककथा रखी गई है।