उरई। सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन के उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ का निदेशक बनने के पहली बार जिले आगमन पर कालपी पुल पर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि हम सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में जल्द समिति का विस्तार होगा। उनकी संस्था की ओर से जिले में बस अड्डे और सीएमओ कार्यालय में एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस काम में तेजी लाई जाएगी।

डॉ. प्रवीण सिंह जादौन कई सामाजिक और सहकारी संस्थाओं में पदाधिकारी रहे हैं। इस अवधि के दौरान, वह बुंदेलखंड की प्रमुख सामाजिक संस्था अनुरागिनी में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

स्वागत समारोह में पवन चौहान, ब्रजकिशोर कश्यप, सोमेश सोमेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, समर सिंह, सुरजीत सिंह राठौर, अरविंद राठौर, सौरभ शर्मा, शिवम तिवारी, अवधेश तिवारी, अतुल तिवारी, सुबोध द्विवेदी, एजाज चिश्ती, ओंकार सिंह सेंगर अविनाश दुबे, जितेंद्र पांडेय आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें