उरई। जिले के राशनकार्ड धारक वरिष्ठ नागरिकों को भी अब आयुष्मान योजना से जोड़ दिया है। वह राशनकार्ड के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। वह अपने राशनकार्ड को किसी भी पंजीकृत अस्पताल, पंचायत सचिवालय या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्हें भी पांच लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा।

बुजुर्गों के लिए यह पहल एक सौगात है। क्योंकि अभी तक आयुष्मान सूची में नाम न होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए बार-बार सीएमओ कार्यालय और डीएम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। मुख्यमंत्री राहत कोष ही उनके उपचार में मदद मिलती थी लेकिन इसके लिए उन्हें परेशान होना पड़ता था और समय भी लग जाता था। अब बुजुर्गों के नाम योजना में शामिल होने के बाद वह भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में ऐसे सभी परिवार जिनके पास राशनकार्ड है और उनके राशनकार्ड में वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। वह अब आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं। इससे पहले छह या छह से अधिक सदस्यों वाले सभी राशनकार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया था।

आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष झा ने बताया कि आयुष्मान योजना में जिले के 12479 राशनकार्ड धारी परिवारों में 22,226 वृद्धों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है। इसकी सूची शासन से प्राप्त हो चुकी हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी पूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदारों को सूची दे दी गई है।

बताया कि इस सूची में 3282 राशनकार्ड धारक परिवारों में एक-एक वृद्ध सदस्य है। जबकि 8793 परिवारों में दो-दो सदस्य है। 302 परिवारों में तीन सदस्य, 68 परिवारों में चार सदस्य, 26 परिवारों में पांच सदस्य, छह परिवारों में छह सदस्य और दो परिवारों में सात बुजुर्ग योजना में शामिल किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *