माधौगढ़। एडीओ पंचायत की मौजूदगी में पंचायत घर के परिसर पर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड के बारे में पंचायत मित्र से जानकारी ली। साथ ही आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले चावल खराब होने पर एडीओ पंचायत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की फटकार लगाई।
पंचायत घर हैदलपुरा के परिसर पर आयोजित चौपाल में एडीओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता से कहा कि केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चे आते है। साथ ही गर्भवती को दिए जाने वाला सामान खराब है। ऐसे में लोग अनेक तरह की बीमारी से ग्रस्त हो सकते है। इसलिए साफ-सुथरा राशन लोगों को मुहैया कराए। ग्रामीण केशव सिंह, श्याम सुंदर,राजेंद्र व फूलमती ने कहा कि आवास की पात्र सूची में नाम होने के बाद भी सचिव आवास नहीं दे रहे है।
जिस पर एडीओ पंचायत ने जांच कर पात्र लोगों को आवास दिलाने का आश्वासन दिया। पंचायत मित्र वीपी सिंह ने बताया कि आठ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। ग्रामीण राजू कुशवाहा ने नाली बंद कर देने से रास्ता में पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एडीओ पंचायत ने प्रधान शिवराज सिंह से कहा कि सफाई कर्मचारी को लगाकर नाली साफ करा दी जाए। जिससे रास्ता में पानी न भर सके। इस दौरान सचिव हेमंत वर्मा, अमित गुर्जर, शिवराज सिंह, संतोषी, पंकज, रामनरेश सिंह आदि मौजूद रहे।