उरई। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निंरजन, जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी ईरज राजा ने पीलीकोठी के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

जिला एकीकरण समिति की ओर से शोभायात्रा सर्वोदय इंटर काॅलेज से निकाली गई। जिसका समापन एसआर इंटर कॉलेज में किया गया। वक्ताओं ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व/कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। डीएम व एसपी ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान सीडीओ भीमजी उपाध्याय, डीआईओएस राजकुमार पंडित, एडीएम संजय कुमार, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।

गांधी इंटर कॉलेज से एकता दौड़ रन फाॅर यूनिटी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रन फाॅर यूनिटी के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी दुष्यंत सिंह, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, मनोज राजपूत, सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वंदना सभागार में पटेल जयंती मनाई गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी, डॉ. जीतम सिंह राजपूत, डॉ. मदन निरंजन, सीताराम शुक्ला, कामता प्रसाद, मनीष दुबे, राजेश गुप्ता, अखिलेश, गोविंद श्याम ,राजकुमार यादव आदि रहे। महिला कल्याण विभाग में भी पटेल जयंती मनाई गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य, डॉ. शैलेंद्र प्रताप, डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. माशूक सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

सपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। संचालन जिला महासचिव जमालुद्दीन ने किया। ज्ञानू निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री नारायणदास अहिरवार, महेश विश्वकर्मा आदि रहे। जिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार ने मरीजों को फल बांटे।

जयंती पर जगह जगह हुए कार्यक्रम

माधौगढ़। पटेल जयंती कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास की मौजूदगी में मनाई गई। कार्यक्रम में ज्ञान दीप, पालीटेक्निक, ईसीएस आदि विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ज्योतिष सिंह, मानसिंह, कोमल सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि रहे।

सरदार पटेल के योगदान को याद किया

जालौन। कोतवाली व ब्लॉक सभागार में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया। कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सीओ रविंद्र गौतम ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

परिषदीय विद्यालयों में एकता व अखंडता दिवस

फोटो-14-कदौरा में प्रभातफेरी निकालते बच्चे।

कदौरा। नगर के परिषदीय विद्यालयों ने प्रभातफेरी निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुमताज मिनी स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान राकेश, शिवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष,अर्पणा, संध्या बेलदार आदि रहे।

धूमधाम से मनाई जयंती

कालपी। नगर एवं आसपास क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कोतवाली में सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी की अगुवाई में आयोजित जयंती में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सलामी दी गई। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर, मोहम्मद अशरफ, सत्यपाल सिंह, चेतराम बुंदेला, संतोष शुक्ला आदि रहे। वहीं भाजपा के नगर कार्यालय में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की मौजूदगी में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, अमरदीप पांडे, अंकित ठाकुर, दिग्विजय सिंह, कोमल ठाकुर आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *