जालौन। पीड़ित महिलाओं को सम्मान के साथ बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनें। रिकॉर्ड में मिली खामियों को दुरुस्त करें। ये निर्देश एसपी ने कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में अधीनस्थों को दिए।

एसपी डॉ. ईराज राजा ने शनिवार को कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कोतवाली में साफ सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद कार्यालय में अपराध रजिस्टर देखा, दर्ज मामले व उसमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इंस्पेक्टर से वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया।

कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली में बनी महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी एसपी की पूछताछ में पुख्ता जानकारी नहीं दे सकी। इस पर एसपी ने कोतवाल को महिला आरक्षी को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराने के लिए कहा। साथ ही रजिस्टर में प्रविष्टियों को सही प्रकार से अंकित करने के निर्देश दिए।

कमियों को दूर कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश कोतवाल को दिए। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाली सभी शिकायतों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ निपटाया जाए। उन्होंने कोतवाली की बाउंड्रीवाल को ऊंचा कराने के लिए भी कहा। इस मौके पर सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल समीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी अतुल राजपूत आदि मौजूद रहे।

जालौन में खुलेगी महिला चौकी

एसपी डॉ. ईराज राजा ने बताया कि नगर में महिला चौकी खोली जानी है। इसके लिए पूर्व में छत्रसाल इंटर कॉलेज के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है। चौकी निर्माण के लिए बजट उपलब्घ हो चुका है। शीघ्र ही उक्त स्थल पर महिला चौकी का निर्माण शुरू कराया जाएगा। महिला चौकी बनने के बाद महिला संबंधी अपराधों को महिला चौकी में ही निस्तारण किया जाएगा। इससे महिलाओं को सुविधा होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *