संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 05 Sep 2023 12:39 AM IST
उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग के रेलवे का सामान चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने चौथी गिरफ्तारी की है। इस मामले में पांच आरोपी है। पुलिस सरगना की तलाश कर रही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि नौ जून को पामा और तिलौची स्टेशन के बीच रेलवे का सामान चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें सरगना समेत दो आरोपी फरार हो गए थे। इसमें सोमवार को विशाल गौतम निवासी फतेहपुर रोशनाई जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है। (संवाद)