उरई। रेलवे संपति चुराने की सूचना पर आरपीएफ टीम को देखकर चोर भाग गए। पुलिस ने मौके से डीसीएम व रेलवे का स्क्रैप बरामद किया है। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की रात डेढ बजे मुखबिर की सूचना पर उन्होंने पामा और तिलौची स्टेशन के बीच टीम के साथ छापा मारा। मौके पर एक डीसीएम बरामद हुई, जिसमें चार नग रेल लाइन के टुकड़े और पांच ओएचई लाइन के टुकड़े बरामद किए। आरपीएफ को देखकर चोर भाग गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर चोरों की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। डीसीएम कानपुर के नंबर की है। नंबर के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। (संवाद)