उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग के पामा स्टेशन के पास रेल संपत्ति चोरी के मामले में आरपीएफ ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने इस मामले में चोरी में प्रयुक्त डीसीएम और चोरी का सामान बरामद कर लिया है। इस मामले में अब तक सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

9 जून को पामा और तिचौली रेलवे स्टेशन के बीच से ओएचई की आयरन स्क्रैप और रेलवे के टुकडे़ सात बदमाश डीसीएम से चोरी करने आए थे। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने छापेमारी की तो बदमाश डीसीएम छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में आरपीएफ ने करीब 93 हजार रुपये की रेल संपत्ति चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

इस मामले में डीसीएम मालिक राजन समेत विकास, सोनू, विशाल, दीपू, ओमजी समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। मामले का मुख्य आरोपी आरपीएफ की पकड़ से दूर था। इसके लिए आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सरगना विश्वनाथ उर्फ वीपी निवासी आर्यनगर रनिया जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में अब सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और रेल संपत्ति भी बरामद हो चुकी है। जल्द आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *