फोटो- 17- रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों को रवाना करते क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन। संवाद
– क्रीड़ा अधिकारी ने नौ खिलाड़ियों को किया रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। राज्य की राजधानी में जिले के खिलाड़ी पानी में पसीना बहा कर नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे। नौ खिलाड़ी जिले,मंडल के चयन के बाद लखनऊ में हो रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हो गए।
लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोटर्स कॉलेज में प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें राज्य भर से खिलाड़ी आएंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के नौ खिलाड़ी अब्यन सेंगर,आरव वर्मा, कृष्णा मिश्रा,पूर्वी,अर्श,किशन,पावनी, गोपाल,अन्ना सोनी प्रतिभाग करेंगे। जिन्हें चार महीने से इंदिरा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
रविवार,सोमवार को जिले मंडल की हुई ट्रायल चयन प्रक्रिया में सभी ने शानदार प्रर्दशन किया।जिसके बाद उन्हें प्रदेश के लिए चुना गया। बुधवार को क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रर्दशन करने के साथ जिले का नाम रोशन करने की कह कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि गर्व की बात है।
जिले के खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर खेलेंगे। तीन अगस्त से छह अगस्त तक प्रतियोगिता होनीे है। जो गुरुवार से शुरू हो जाएगी मौके पर कोच मुकेश भारतीय,जीशान, राकेश यादव,फिरोज खांन,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।