संवाद न्यूज एजेंसी।
गोहन। दो दिन से लापता युवक का शव नहर में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
गोहन थाना क्षेत्र पिचौरा निवासी अवध किशोर उर्फ रिंकू तिवारी (40) पिछले दो दिनों से लापता थे। शनिवार की रात रिंकू का शव पिचौरा व ईंटों के बीच निकली नहर में पड़ा मिला। उनकी बाइक नहर की पटरी पर खड़ी थी। ग्रामीण की सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र अनुराग,अभिषेक परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। पुत्रों ने पिता की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।