जालौन। अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन की जांच करने गए लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस ने एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है, जबकि जेसीबी और अन्य ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर भाग निकले।

अवैध रूप से मिट्टी खनन धड़ल्ले से चल रहा है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सोनू चौहान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम ने कार्रवाई भी की, लेकिन इसके बाद भी इस पर अंकुश नहीं लगा है। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में मिट्टी खनन की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी। शिकायत की जांच के लिए क्षेत्रीय लेखपाल हरेंद्र बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कुठौंदा बुजुर्ग पहुंचे। वह प्रधान पुष्वेंद्र के साथ बाइक से अवैध खनन वाले स्थान पर जा रहे थे।

रास्ते में उन्हें चार ट्रैक्टर मिट्टी लादकर आते दिखे। ट्रैक्टर रोककर मिट्टी के संबंध में पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक पवन निवासी छिरिया सलेमपुर गाली, गलौज करने लगा और लेखपाल को ट्रैैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह लेखपाल और प्रधान ने बाइक से कूदकर जान बचाई। ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लेखपाल को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर अन्य ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर चालक भाग निकले।

इसकी सूचना लेखपाल ने तहसीलदार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गौरव कुमार व पुलिस ट्रैक्टर को कोतवाली ले गए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि लेखपाल हरेंद्र पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाने प्रयास किया। मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *