उरई/कोंच। हापुड़ में वकीलों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना का विरोध जारी है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बार काउंसिल के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और जिला जजी गेट पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ता एक्ट लागू करने व हापुड़ मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत, हेमंत द्विवेदी, धीरेंद्र तिवारी, शिवशंकर त्रिपाठी, संजीव तिवारी, मैराज सिद्दीकी, सौरभ पांडेय, ऋषि पटेल, राजेश चतुर्वेदी, विशंभर जाटव, अवधेश निरंजन, राज प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कोंच के वकीलों ने अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में न्यायिक कार्य नहीं किए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद तथा बार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपनी एकता व एकजुटता प्रदर्शित की। बार अध्यक्ष ने कहा कि कोंच बार काउंसिल के निर्णय के साथ खड़ी है। इस दौरान महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, अवधेश द्विवेदी, वीरेंद्र जाटव, केके श्रीवास्तव, लालजी सिंह गुर्जर, सौरभ मिश्रा, राघवेंद्र निरंजन, रामशरण कुशवाहा, योगेंद्र अरूसिया, छोटेलाल अग्रवाल, नवलकिशोर जाटव, तेजराम जाटव, राजेंद्र उपाध्याय, श्रीराम गुप्ता, दीनानाथ निरंजन, राममिलन कुशवाहा, अंबरीश रस्तोगी, वीरेंद्र लिटौरिया, असित मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, दीपेंद्र लाला आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय
जालौन। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के तत्वावधान में मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। अधिवक्ता मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह, संतोष यादव, रमेशचंद्र दोहरे, जेडी शुक्ला, जितवार सिंह राठौर, बृजमोहन कुशवाहा, अनूप गुप्ता, मोहम्मद तारिक, अमित श्रीवास्तव, नौशाद खां, दीपेश सिंह सेंगर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अंकुर राजावत आदि मौजूद रहे।