संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 01 Aug 2023 12:14 AM IST
मुहम्मदाबाद। डकोर थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव के बाहर स्थित ईदगाह के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी में फिसलकर गिर गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पातल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डकोर थाना क्षेत्र के कुसमिलिया गांव निवासी रामकुमार उर्फ गुड्डू का 25 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ ईशु रविवार की रात करीब 9 बजे बाइक से अपने गांव कुसमिलिया आ रहा था। तभी मुहम्मदाबाद गांव के बाहर स्थित ईदगाह के पास अज्ञात वाहन ने उसे कट मार दिया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पड़ी गिट्टी में काफी दूर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।