संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रूरा अड्डू गांव निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ गुड्डू (36) बुधवार की देर शाम पत्नी मंजू को चुर्खी थाना क्षेत्र के रिनिया वैदेपुर छोड़ने गए थे, जहां से वह पत्नी को छोड़कर घर लौट रहे थे, जैसे ही उसकी बाइक उरई चुर्खी रोड पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।