मुहम्मदाबाद/एट। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐरी रमपुरा निवासी नितेश (25) शुक्रवार को झांसी की तरफ जा रहे थे। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित गिरथान के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक की एक वर्ष पहले शादी हुई थी। वह दो भाई थे। उसकी मौत से पत्नी अंजू सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।