जालौन। नगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है इसका सबसे बुरा असर पेयजल व्यवस्था पर पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन देकर मोबाइल ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है।
नगर में ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों की बिजली सोमवार रात से बाधित है। चुर्खी रोड बालाजी मंदिर के पास 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे मोहल्ला हरीपुरा, जोशियाना, दबगरान, चौधरयाना में बिजली आपूर्ति होती है। इसके साथ ही बगल में स्थित जल संस्थान का पंप भी इसी से चलता है। सोमवार को यह ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास स्थापित जल संस्थान का पंप भी बंद हो गया। पंप बंद होने के कारण आसपास के मोहल्लों की जलापूर्ति भी बंद हो गई। उमस भरी गर्मी में एक साथ बिजली पानी बंद होने के कारण लोग परेशान हो उठे। मंगलवार की सुबह से ही बिजली पानी बंद होने के कारण मोहल्ला हरीपुरा, दबगरान, जोशियाना, चुखĘबाल, भवानीराम आदि के लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आए। उधर मोहल्ला दलालनपुरा, चिमनदुबे में भी बिजली न आने से लोग परेशान हुए।
इस पर विश्व हिंदू परिषद के आशीष द्विवेदी, मानवेंć परिहार की अगुवाई में युवाओं ने एक नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर मोबाइल ट्रांसफॉर्मर बहुत उपयोगी साबित हो रहे थे, लेकिन अब उनका उपयोग होता नजर नहीं आ रहा है। बिजली न आने से उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने की मांग की है।