उरई। एट क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी देवकीनंदन प्रजापति (40) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवकीनंदन गांव के तीन युवकों पर आरोप लगाकर कि उन्होंने घर से बुलाकर उनके साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले युवकों से उसकी लेनदारी थी। इस वीडियो में वह जहर गटकते हुए भी दिखाई दे रहा है।
इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर नाजुक हालत होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी का कहना है कि युवक के वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। जो तहरीर दी जाएगी, उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। (संवाद)