संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। रेलवे स्टेशन पर वर्चस्व को लेकर दो वेंडर आपस में भिड़ गए। प्लेटफार्म नंबर एक पर खाना बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते जमकर लात घूंसे चलने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों में बीच-बचाव कराया और थाने ले आई।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित एक कैंटीन में काम करने वाले दो वेंडरों में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे खाना बनाने और सामान बेचने को लेकर कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि आपस में मारपीट शुरू हो गई। पहले एक वेंडर ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी। इस पर दूसरे ने कॉल कर अपने साथियों को स्टेशन पर बुला लिया। यात्रियों के सामने जमकर दोनों पक्षों में लात घूसे चले। दोनों में बीच बचाव को मौके पर कैंटीन संचालक भी पहुंच गए, वेंडरों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। फौरन हंगामे और मारपीट की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार और जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों वेंडरों को हिरासत में ले लिया। दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।