कालपी। ठक्कर बापा इंटर काॅलेज में वेद व्यास क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। वेद व्यास अकादमी ए टीम और बी टीम के बीच मैच हुआ। इसमें ए टीम ने 20 रनों से मैच जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच शशिवेंद्र निषाद रहे।
फ्रेंडली क्रिकेट मैच रविवार को वेदव्यास अकादमी ए व बी टीमों के मध्य खेला गया। इसमें ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में बी टीम 176 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ए टीम के शशिवेंद्र निषाद ने 66 रन बनाकर दो विकेट लिए। बी टीम की ओर से रितुराज ने 70 रन की पारी खेली। इस दौरान जयवीर सिंह, आशुतोष राणा, कोमल ठाकुर, आंशू बाबा, दानिश खान, सुनील शर्मा, रफीक अहमद, प्रताप धबन आदि मौजूद रहे। मैच का संचालन बंटू यादव ने किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए।