कालपी। जीएसजी विभाग के कर्मचारियों ने पंजीकरण तथा जीएसटी रिटर्न जमा करने के लिए सोमवार को शिविर लगाया। इसमें व्यापारियों को जीएसटी एवं पंजीकरण के बारे में जानकारी दी गई।
कालपी के नवीन गल्ला मंडी में सोमवार को जीएसजी विभाग ने शिविर का आयोजन वाणिज्य कर राज अधिकारी अफजाल हुसैन की अध्यक्षता में किया। इसमें जीएसजी अधिकारी ने पंजीकरण कराने पर तमाम प्रकार के लाभ की जानकारी दी।
बताया कि जीएसटी प्रणाली से सभी कार्य बिना ऑफिस आए ऑनलाइन किए जा सकते हैं। देश में किसी भी राज्य में खरीदे गए माल पर आईटीसी के निर्बाध की सुविधा है। इसके अलावा डेढ़ करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए समाधान की सुविधा के साथ-साथ दस लाख का व्यापारी दुर्घटना बीमा का भी लाभ की योजनाएं है। शिविर में नवीन गल्ला मंडी के अध्यक्ष गौतम सिंह यादव, राकेश यादव, राजेश कुमार, सुनील सिंह, रामप्रकाश पुरवार, रुपसिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।