उरई। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नौ केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा होगी। तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
बीएड की 15 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गांधी महाविद्यालय, दयानंद वैदिक महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज और सर्वोदय इंटर कॉलेज में बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। हर केंद्र पर 400-400 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं।
परीक्षा को पारदर्शिता से कराने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए है। जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सीडीओ और एडीएम को दी गई है। जबकि पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम स्तर के अधिकारी होंगे। परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक पहली पाली में होगी। जबकि दोपहर दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में भी परीक्षा होगी। परीक्षा को पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं संपादित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया जाएगा।