जालौन। शादी को लेकर हुए विवाद में दो लोगों के बीच हाथापाई हो गई। उधर, शराब के नशे में गाली, गलौज व मारपीट कर रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना में भानसिंह और धर्मेंद्र के बीच किसी की शादी को लेकर विवाद हो गया। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच गाली, गलौज होने लगी। इसके बाद दोनों में हाथापाई भी हो गई। इस पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। उधर, मोहनपुर कुदारी निवासी जितेंद्र कुमार शराब के नशे में गांव के लोगों के साथ गाली, गलौज व झगड़ा कर रहा था। लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर गांव के लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। (संवाद)

वारंटी को गिरफ्तार किया

जालौन। क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी निवासी भागवत कोतवाली में दर्ज मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में वांछित चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू

जालौन। क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी अर्चना देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 21 अक्तूबर की सुबह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों, नाते रिश्तेदारी और सहेलियों के यहां तलाश करने के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चला। बताया कि 10 दिन से वह बेटी की तलाश कर रही है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

कूड़े डालने के विवाद में मारपीट, रिपोर्ट

जालौन। क्षेत्र के ग्राम तांवा निवासी शिवप्रसाद ने बताया कि उनके घर के बाहर जमीन खाली पड़ी है। खाली पड़ी जमीन कूड़ा डालने को लेकर गांव के रामकेश गाली गलौज करने लगे हैं। जब उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो रामकेश अपने भाइयों अरुण व राघव के साथ लाठी डंडा व लोहे की एंगल लेकर आ गए और उनके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जब उनकी पत्नी मीरा व पुत्र मनीष बचाने आए तो इन लोगों उनके साथ भी गाली गलौज व मारपीट कर दी। जिसमें वह भी घायल हुए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *