संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 13 Aug 2023 12:57 AM IST
उरई। डंपर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके चलते झांसी कानपुर राजमार्ग पर जाम लग गया। जिला महाराजगंज के ग्राम गोपालपुरा निवासी रमजान डंपर लेकर सुबह करीब चार बजे कानपुर से झांसी गिट्टी लादने जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे के विरासनी मोड़ पहुंचा था तभी अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और डंपर धू-धूकर जलने लगा। उसने कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें सड़क किनारे चाय नाश्ता की दुकान में भी पहुंच गई और दुकान भी जलने लगी। तब राहगीरों ने डंपर और दुकान को जलता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोंच और उरई से फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक डंपर जल चुका था। डंपर में आग लगने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने टोल कर्मचारियों की मदद से यातायात बहाल कराया।