संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 16 May 2023 12:15 AM IST

फोटो संख्या-24- एसडीएम कालपी अभिषेक कुमार। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

कालपी। अप्रैल-2023 में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कालपी तहसील को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। उप जिलाधिकारी एवं उनकी टीम की ओर से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने में दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कालपी तहसील में अप्रैल 2023 में 96 शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिनमें सभी शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से गुणवत्ता पूर्वक तरीके से निस्तारण किया गया। निस्तारण के लिए कई प्रकार के प्रयोग किए गए। जैसे स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ फोटो भी अपलोड किया जाना, इसके अलावा आसपास के लोगों के बयान आख्या दर्ज किया जाना आवश्यक किया गया था।

इसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर से शिकायत संबंधी निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल की जाती है। अगर आवेदक संतुष्ट नहीं है तो उसकी उस कमी को भी दूर किया जाता है। पूरे उत्तर प्रदेश में कालपी को मार्च और अप्रैल की शिकायतों के निस्तारण के लिए दूसरी बार पहला स्थान मिला है।

उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार ने इस संदर्भ में कहा कि पूरी टीम के सहयोग से यह गौरव हासिल हुआ है। उन्होंने बताया यह उपलब्धि कालपी ही नहीं बल्कि जनपद के लिए गौरव की बात है। कालपी तहसील में जनसुनवाई में दर्ज 96 शिकायतों में सभी का समाधान करके प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *