कालपी। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कालपी के तहसील सभागार में लगा। डीएम चांदनी सिंह ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समय करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस कालपी में 104 शिकायतें आई। जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस के दौरान डीएम ने आईजीआरएस, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम केके सिंह, सीएमओ डॉ एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
17 शिकायतें आई, एक भी नहीं निपटी
जालौन। तहसील सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम संजय कुमार, एएसपी असीम चौधरी ने जनता की समस्याओं को सुना।
मौसम खराब होने से फरियादियों संख्या कम रही। 17 शिकायते ही पंजीकृत हुईं। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। सर्वाधिक पांच शिकायतें विकास विभाग की रहीं। इसके अलावा बिजली विभाग व नगर पालिका की तीन-तीन, पुलिस व राजस्व की दो-दो एवं डूडा व कृषि विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। पंजीकृत हुई शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सुरेश कुमार, एसडीएम न्यायिक सुशील कुमार, प्रभारी तहसीलदार गौरव कुमार, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बारिश के चलते कम आए फरियादी
कोंच। सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने प्रार्थनापत्र का बारीकी से अवलोकन करने के बाद संबंधित विभाग को तलब किया और समस्या के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। कहा कि समस्याओं को गंभीरता से लें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 26 प्रार्थना पत्र आए जिनमें चार का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तहसीलदार आलोक कटियार की अध्यक्षता एवं सीओ रामसिंह की मौजूदगी में शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सबसे ज्यादा समस्याएं राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, जल संस्थान और पुलिस से संबंधित आईं। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल यादव, बीडीओ कोंच प्रतिभा शाल्या, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
16 में से तीन शिकायतें निपटीं
माधौगढ़। तहसील परिसर पर एसडीएम शिवनारायण शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 16 शिकायतें आई। तीन का निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में कुटरा निवासी मोनू ने शिकायत देते हुए बताया कि पड़ोसी ने रास्ते की ओर दरवाजा कर लिया है। इस दौरान एसडीओ अभिषेक सोनकर, बीईओ नेत्रपाल सिंह, एडीओ पंचायत पवन तिवारी आदि मौजूद रहे। (संवाद)