उरई। प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए बीएसए को ज्ञापन दिया। इसमें चार सितंबर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा, जिला मंत्री नरेश निरंजन की अगुवाई में बीएसए को दिए ज्ञापन में बताया कि एक वर्ग शिक्षकों की छवि तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहा है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक लगातार काम कर रहे हैं, फिर भी उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में शासन और प्रशासन स्तर से उदासीनता बरती जा रही है। पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वेतनमान लगाने में भी लापरवाही बरती जा रही है।

इन समस्याओं के निदान के लिए सरकार से कई बार अनुरोध कर चुके है, लेकिन निस्तारण नहीं हो रहा है। इसके विरोध में 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बीएसए कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

जालौन। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक और ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने बताया कि पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक चार सितंबर को अपरान्ह ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बीएसए कार्यालय उरई में धरना प्रदर्शन करेंगे। 18 सूत्री मांगों पर सरकार की उदासीनता के विरोध में शिक्षक संघ आंदोलनरत है। यदि जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन से बात नहीं बनी तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राजधानी लखनऊ में आंदोलन की रणनीति बनेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *