फोटो : 10 – मांगरोल गांव में बच्चों से बातचीत करते बीईओ। संवाद
-वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच, शिक्षाधिकारियों ने बच्चों से भी ली जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। महेवा ब्लॉक के मांगरोल गांव में स्कूल में सफाई करते बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी। जांच को पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के सामने शिक्षक ने भी स्वीकारा कि बच्चे घास छील रहे थे।
तहसील कालपी के महेवा एवं मांगरोल गांव के परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। मांगरोल गांव के स्कूल में दो दिन पहले विद्यालय में छात्रों के द्वारा सफाई करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में जांच को पहुंचे बीईओ दिग्विजय सिंह ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से भी पूछा।
पूछताछ के दौरान शिक्षक कमल सैनी ने बताया कि उनके द्वारा स्कूल परिसर की सफाई की जा रही थी। इसे देख कुछ छात्र भी घास छीलने लगे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बीईओ ने कहा कि बच्चों से काम कराए जाने का मामला गलत है। शिक्षक इरफान खान को निर्देशित किया कि सरकार की योजना का लाभ स्कूल के बच्चों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कि जिस तरह गांव का छात्र नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर चुका है, उसी प्रकार अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें।
