संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 02 Aug 2023 12:44 AM IST

कोंच। कक्षा चार की अनुसूचित जाति की छात्रा के पिता ने बेटी संग छुआछूत का बर्ताव करने का आरोप को स्कूल की शिक्षिकाओं ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर शिक्षामित्र पर साजिश का आरोप लगाया है।

नदीगांव ब्लॉक के क्योलरी स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू पांचाल एवं रश्मि देवी कुशवाहा ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि 27 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा नव्या देवी तथा उसके अभिभावक ने उनके ऊपर छुआछूत का आरोप लगाकर शिकायत की है। शिक्षिकाओं ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि नव्या की आंखें लाल थीं और आई फ्लू की संभावना के चलते छात्रा को घर पहुंचकर चिकित्सा लेने की सलाह दी गई थी। शिक्षिकाओं ने विद्यालय में ही कार्यरत शिक्षामित्र पर षड्यंत्र रचकर मामले को बेवजह तूल देने की बात कही है।

शिक्षिकाओं का आरोप है कि इसके पूर्व भी उक्त शिक्षामित्र नेविद्यालय में कई समस्याएं उत्पन्न की थीं। इनकी जानकारी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को समय-समय पर दी जाती रही है। शिक्षामित्र ने विद्यालय के सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसे जांच में गलत पाया गया था। शिक्षिकाओं ने खुद की जान के खतरे का अंदेशा जताते हुए बताया कि शिक्षामित्र के व्यवहार के कारण विद्यालय के शैक्षिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षिकाओं ने एसडीएम से निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामाशरण निरंजन ने भी इस मामले को शिक्षामित्र की साजिश करार देते हुए लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *