संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। संदिग्ध हालात में एक अचेत महिला को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशील नगर निवासी संतराम की 55 वर्षीय पत्नी कस्तूरी सोमवार को घर में अकेली थी। काफी देर बाद जब महिला की छोटी बहू घर आई तब उसने कस्तूरी को अचेत पड़ा देख आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र लाल सिंह ने बताया कि उसकी मां काफी समय से बीमार चल रही थी। साथ ही उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।