संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 04 Aug 2023 12:27 AM IST
कालपी। कोचिंग कर रहे युवक का शव संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी।
चुर्खी थाना क्षेत्र के सिकरी रहमानपुर निवासी देवेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक का शव बुधवार की शाम भोगनीपुर थाना क्षेत्र के डिलोलिया के पास रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दीपक अपने बड़े भाई सत्यम के साथ उरई के मोहल्ला बघौरा में रहकर कोचिंग कर रहा था। दो दिन पहले वह अपने घर सिकरी रहमानपुर आया था। बुधवार को मामा की बाइक लेकर किसी काम से भोगनीपुर गया था। जहां उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार था। उसकी मौत से मां हरदेवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।